राजभाषा पुरस्कार


 
राजभाषा सेमिनार और हिंदी मेला
एचएलएल लाइफ़केयर लिमिटेड, राजभाषा हिंदी के प्रोन्नमन में अतीव प्रमुखता देनेवाली  मिनिरत्ना कंपनी, संघ सरकार की राजभाषा नीति का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने और राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन में वृद्धि  लाने की ओर कंपनी में बहुआयामी हिंदी कार्यक्रम  अनवरत  चलाये जाते हैं। इस कोटि में हम प्रत्येक साल कंपनी से जुडे विषय पर अपने कर्मचारियों या कॉलेज विद्यार्थियों  के लिए राजभाषा सेमिनार चलाया जाता है। इस सेमिनार से हमारा मुख्य लक्ष्य रहा है, राजभाषा के पत्राचार के साथ साथ एचएलएल की परियोजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी दुसरों तक पहूँचाना।
 
विद्यमान वर्ष के राजभाषा सेमिनार का विषय रहा है- “एचएलएल स्वास्थ्य पीढियों के लिए नवान्वेषण की ओर एक संगठन”। 9 फरवरी 2017 को  एचएलएल - पेरूरकडा फैक्टरी में आयोजित राजभाषा सेमिनार का उद्घाटन एचएलएल के निदेशक (तकनीकी एवं प्रचालन) श्री ई.ए. सुब्रमण्यन द्वारा भद्रद्वीप प्रज्जवलित करके किया गया। उन्होंने अपने भाषण  में कहा कि राजभाषा हिंदी के विकास एवं कार्यान्वयन के लिए हम कंपनी में ज्ञानवर्द्धक एवं मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। इस सिलसिले में आज के ये दोनों कार्यक्रम - राजभाषा सेमिनार और हिंदी मेला - सभी को आनंददायक रहेंगे। आज के राजभाषा सेमिनार का विषय कंपनी से संबंधित है, जिससे कर्मचारियों को अपनी की पूरी परियोजनाओं की जानकारी प्राप्त करने का सुअवसर भी प्रदान करता है। 
 
इस अवसर पर श्री मोहन चौधरी, सहायक निदेशक (राजभाषा) एवं सदस्य सचिव टोलिक (कार्यालय –1), तिरुवनंतपुरम और श्री वी. कुट्टप्पन पिल्लै, यूनिट मुख्य एचएलएल पेरूरकडा फैक्टरी द्वारा आशीर्वाद भाषण दिये गये। सभा में श्री अनिल कुमार, संयुक्त महा प्रबंधक (मानव संसाधन), एचएलएल पेरूरकडा फैक्टरी, अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं संघ नेता उपस्थित थे। डॉ. वी.के. जयश्री, उप महा प्रबंधक (हिंदी) और उप प्रबंधक (राजभाषा) डॉ. सुरेष कुमार ने क्रमशः स्वागत एवं कृतज्ञता की भूमिका निभायी। 
 
एचएलएल निगमित मुख्यालय, एचएलएल - कॉर्पोरेट अनुसंधान एवं विकास केंद्र और एचएलएल - पेरूरकडा फैक्टरी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भागीदारी से यह राजभाषा सेमिनार और हिंदी मेला एकदम सफल बन गया। सेमिनार में एचएलएल - पेरूरकडा फैक्टरी के श्रीमती रेचल जेकब, वरिष्ठ अधिकारी, श्री एस. वेणुगोपाल, उप महा प्रबंधक और श्रीमती कविता.वाई आर को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। 
 
राजभाषा सेमिनार के पश्चात्, हिंदी मेला में कंपनी के विविध यूनिटों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा हिंदी फिल्मी गीत, हिंदी कविता पाठ, हिंदी प्रश्नोत्तरी, तस्वीर क्या बोलती है, बुद्धिमता क्वेस्ट, मिमिक्री जैसे बहिरंग कार्यक्रम आयोजित किये गये। दरअसल यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को मानसिकोल्लास प्रदान करने में अत्यंत सहायक बन गया।